Weather Update: दिल्ली में प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, जानें देशभर के मौसम का हाल

Share

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन मंगलवार को राजधानी दिल्ली का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन ऐसा लग रहा था कि मानों तापमान 51 डिग्री हो. दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी के चपेट में है.

दिल्ली में कब होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अगले 3-4 दिनों में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में बारिश हो सकती है. जिससे दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.

वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 19 जून और 20 जून को शहर में हीटवेव के लिए येलो अलर्ट और 21 जून और 22 जून को ग्रीन अलर्ट जारी की है.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और छिटपुट बारिश हो सकती है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है.

बिहार में इस दिन होगी बारिश

तपती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जून से लेकर 24 जून तक राज्य के 10 जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश हो सकती है. साथ ही इन स्थानों पर तेज आंधी भी चलने की संभावना है.

आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही यूपी के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है. प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *