Jamui : लापता थी लड़की, वीडियो वायरल कर कही शादी की बात, माता-पिता को दी चेतावनी, जानिए मामला

Warning by a lady
Share

Warning by a lady : बिहार के जमुई में एक साल पहले लापता हुई युवती ने अपना एक वीडियो जारी किया है. उसने वीडियो में अपनी मर्जी से शादी करने और इस वैवाहिक बंधन मे खुश रहने की बात कही. वहीं अपने माता पिता से अपील की उसे न खोजा जाए. वह जहां भी है खुश है. इसी के साथ लड़की ने अपने मायके वालों को एक चेतावनी भी दे दी. लड़की ने कहा कि मेरे ससुराल वालों को परेशान न किया जाए. यदि उनको कोई परेशानी होती है तो उसके जिम्मेदार आप लोग होंगे.

मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के एक युवती बीते साल नवंबर में लापता हो गई थी. माता पिता ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. बताया गया कि युवती की शादी तय हो चुकी थी और शादी के कार्ड भी छप चुके थे लेकिन युवती के न मिलने से यह शादी नहीं हो सकी. पता लगा कि युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई है.

इसके बाद युवती ने पिछले ही साल दिसंबर में अपने प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं था. अब युवती ने अपना एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह अपने माता-पिता से कह रही है कि मम्मी- पापा हम जहां भी हैं खुश हैं. हमें ढूंढने का बिल्कुल भी प्रयास मत कीजिएगा. वीडियो आप देख ही चुके होंगे, हम दोनों शादी कर चुके हैं। अब हम इन्हीं के साथ रहेंगे, हम नही आएंगे।

वहीं लड़की ने वीडियो में चेतावनी दी कि मेरे सास-ससुर को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। अगर कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार आप लोग होंगे, हम इनके साथ बहुत खुश हैं। लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि लड़की के गुम होने से संबंधित केस थाने में दर्ज है। पुलिस अनुसंधान कर रही है। पुलिस लड़की की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : संसद में बोले सपा सांसद रामगोपाल… ‘लोग ऐसे-ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *