Bihar: राइस मिल की इमारत ढही, दो मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल

Rohtas News

Rohtas News

Share

Rohtas News: घटना रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र की है. यहां मंगलावर की दोपहर करीब दो बजे बेलासपुर गांव स्थित मिनी राइस मिल की इमारत धराशायी हो गई. इससे पास के झोपड़ीनुमा घर मे आराम कर रहे समस्तीपुर और बेगूसराय के दो मजदूर मलबे में दब गए। जबकि दो मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो मजदूरों को बाहर निकाल कर करगहर सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार को उस समय घटी जब दोपहर में सीतामढ़ी के तीन दर्जन मजदूर खाना खाने के लिए मिल मालिक के गांव स्थित मकान पर चले गए। मजदूरों के चले जाने से बड़ा हादसा टल गया. अन्यथा हादसे की चपेट में कई और मजदूर भी आ सकते थे.

घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि बेलासपुर गांव के समीप स्थिति सत्यम राइस मिल में तीन दर्जन से अधिक मजदूर कार्य करते हैं। दोपहर में सभी  मजदूर गांव स्थित मिल मालिक के घर खाना खाने गए थे। बॉयलर के नीचे बने कमरे में तीन मजदूर समस्तीपुर और बेगूसराय जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत सरदहां गांव के सत्यम कुमार पिता कैलाश महतो व राजा कुमार तथा बेगूसराय जिला अंतर्गत बागराहां डीह निवासी प्रिंस कुमार पिता कलपु साह व उसी गांव के राजाराम विश्राम कर रहे थे।

प्यास लगने पर मजदूर राजाराम पानी के लिए राइस मिल के बाहर चापाकल पर चला गया। इस बीच समीप लगा विद्युत ट्रांसफार्मर राइस मिल पर गिर गया. इससे मिल की इमारत में लगी टिन की चादर गिर गईं. इस घटना में राइस मिल का बॉयलर टूट कर नीचे बने ऑपरेटर रूम के ऊपर गिर गया  जिससे आपरेटर का रूम पूरी तरह मालवे में दब गया।

रेस्क्यू टीम ने गैस कटर से बॉयलर को काट कर अलग किया. मजदूर धान के ढेर को हटा कर साथियों की जान बचाने के लिए तेज गति से कार्य में लग गए। घटनास्थल पर डीएसपी पंकज कुमार सीओ अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. एम्बुलेंस और 102 की पुलिस टीम मौजूद रहीं।

5 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ऑपरेटर सत्यम कुमार और प्रिंस कुमार को बाहर निकल गया। जहां सीएचसी में चिकित्सकों की टीम ने दोनों ऑपरेटर को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी ने बताया कि घायलों में ऑपरेटर राजा राम सहित दो लोग शामिल हैं जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्टः अश्वनी पांडेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार

यह भी पढ़ें: MP: प्यार, शक और हत्या… एमपी के गुना में दिल दहलाने वाली वारदात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें