महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़, किया विरोध, तो लोहे की रॉड से किया वार

लखनऊ। लखनऊ के अलीगंज में एक महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जब उसने विरोध किया तो युवक ने लोहे की रॉड से उसका सिर फोड़ दिया। युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला पुलिसकर्मी लखनऊ के थाना अलीगंज में पिंक मोबाइल ड्यूटी पर तैनात थीं। ड्यूटी के दौरान एक युवक जो अपने मकान के बाहर खड़ा था, उसने उन पर अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने स्कूटी रोककर उसका विरोध किया। जिस पर युवक अपने घर से लोहे की रॉड निकाल लाया और उससे महिला पुलिसकर्मी के सिर पर हमला कर दिया। हमला होने से पुलिसकर्मी स्कूटी से गिर गईं और घायल हो गईं। लहुलूहान महिला कांस्टेबल के वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने की मदद
वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर कर महिला पुलिसकर्मी की सहायता की। उसमें महिला कांस्टेबल एक कुर्सी पर बैठी हैं और उनके सिर से ढ़ेर सारा खून बह रहा है। खून को बहने से रोकने के लिए एक व्यक्ति ने उनके माथे पर हाथ लगा रखा है। और एक व्यक्ति कांस्टेबल के हाथों पर लगा खून साफ कर रहा है। वहीं एक व्यक्ति फोन पर किसी को घटनास्थल का लोकेशन बता रहा है।
अपराध संबंधित धाराओं में दर्ज़ मुकदमा
घटनास्थल पर मौजूद किसी प्रत्यक्षदर्शी ने 112 नंबर डायल करके पुलिस को बुलाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अलीगंज के एसीपी अखिलेश सिंह ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने पर धारा 353, पुलिस पर हमला करने धारा 333, महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।