संसद में बोले सपा सांसद रामगोपाल… ‘लोग ऐसे-ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं’

Ramgopal on Reels
Share

Ramgopal on Reels : सोशल मीडिया पर भद्दी और अश्लील रील्स बनाने वालों के प्रति सपा सांसद रामगोपाल यादव ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है. सदन में शून्यकाल के दौरान सपा सांसद ने कहा कि लोग ऐसे-ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं.

इस दौरान अश्लील रील्स के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिस समाज में एल्कोहलिज्म और न्यूडिटी को बढ़ावा मिलता है वहां की सभ्यताएं नष्ट हो जाती हैं. वहीं रील्स बनाने वाले कुछ लोग इतने अश्लील वस्त्र पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं. उन्होंने सरकार से इस पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को संस्कृति और सभ्यता की सुरक्षा के लिए जनसंघ का नारा याद दिलाया.

वहीं उन्होंने पुराने दौर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे समय में कक्षा छह से इग्लिंश पढाई जाती थी. बच्चों को बताया जाता था कि वेल्थ इज लॉस्ट नथिंग इस लॉस्ट, हेल्थ इज लॉस्ट समथिंग इज लॉस्ट, करेक्टर इज लॉस्ट एव्रीथिंग इज लॉस्ट… उन्होंने कहा कि आज कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं. खासकर में इंस्टा रील्स के बारे में कहना चाहूंगा. वहीं उन्होंने कहा कि इस देश के कई युवा इंस्टा आदि सोशल साइट्स पर भद्दे सीरिल्यस और रील्स देखने में समय बर्बाद कर रहे हैं. एक औसतन दिन में तकरीबन तीन घंटे लोग मोबाइल पर रील्स देखने में बिता रहे हैं. उन्होंने इस पर चिंता जाहिर की.

रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारे जमाने में परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठते थे. आज परिवार के सदस्य एक साथ बैठते तो हैं लेकिन अपने-अपने मोबाइल के जरिए अलग-अलग रहते हैं. अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं कि इंस्टा पर दोस्ती हुई, प्यार हुआ और शादी हुई. इसके बाद कभी मर्डर तो कभी अन्य घटनाएं. उन्होंने सरकार से न्यूडिटी और एल्कोहलिज्म बढ़ाने वाले कंटेंट पर रोक लगाने की मांग की.

यह भी पढ़ें : बीटेक पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, करें आवेदन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें