40 लाख रुपये की लागत से मणियावां में बने छठ घाट का उद्घाटन

Inauguration of Chhath Ghat

Inauguration of Chhath Ghat

Share

Inauguration of Chhath Ghat: बिहार में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे बिहार में इसके लिए घाटों की साज सज्जा और निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं या तो पूरे हो चुके हैं। पटना में आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों द्वारा इनका निरीक्षण भी किया जाता है। इसी क्रम में नालंदा के मणियावां में 40 लाख रुपये की लागत से छठ घाट बनाया गया है।

Inauguration of Chhath Ghat: मंत्री, सांसद और विधान पार्षद ने किया उद्घाटन

इसका मंत्री, सांसद, विधान पार्षद ने उद्घाटन किया है। सिलाव प्रखंड के मणियावां गांव में 40 लाख रुपये की लागत से छठ घाट, स्नान घर, विश्राम स्थल आदि का निर्माण कराया गया है। सोमवार को मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने छठ घाट का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि छठ बिहार का सबसे बड़ा पर्व है। लोग भक्ति भाव से भगवान भास्कर की अराधना करते हैं। यह स्वच्छता का संदेश देता है।

Inauguration of Chhath Ghat: दी बधाई, सद्भाव पूर्वक छठ मनाने की अपील

उन्होंने कहा, दूर-दूर से लोग छठ मनाने के लिए बिहार आते हैं। ऐसे में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो, बिहार सरकार इसका पूरा ख्याल रख रही है। मणियावां में आकर्षक छठ घाट का निर्माण कराया गया है। इससे आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने लोगों को छठ की बधाई देते हुए सद्भाव पूर्वक छठ मनाने की अपील की। मौके पर जिप सदस्या नविता सिन्हा, मुखिया रिंकू देवी, रुपेश पासवान, पंकज पासवान, दीपक पासवान, नीतीश पासवान, संयोग आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें: महापौर और उप महापौर ने देखीं छठ घाटों की व्यवस्थाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *