Ayodhya Ram Mandir में लगने वाले घंटे की खासियत जान, उड़ जाएंगे होश!
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभू श्रीराम के राम मंदिर को भव्य बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज सुर्खियां बटौर रही हैं। ये पल सभी के लिए बहुत ही खास और ऐतिहासिक होने वाला है इसलिए रामलला के मंदिर को खास चीजों से बनाया जा रहा है।
रामलला के भक्तों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, ऐसे में सभी भक्त ये जानने के उत्सुक हैं कि लगभग 500 साल के लंबी लड़ाई के बाद बनने जा रहे भव्य राम मंदिर में क्या क्या खास है।
राम मंदिर के लिए विशेष घंटा
वैसे तो अयोध्य में बनने जा रहे राम मंदिर की हर बात निराली है जहां इस बार राम मंदिर में लगने वाले घंटे की खूब चर्चाएं हो रही है। माना जा रहा है कि रामेश्वरम में तैयार कर अयोध्या लाए गए इस घंटे की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई देगी।
राम मंदिर में लगने वाले घंटे की विशेषताएं
जानकारी के मुताबिक इसकी चौड़ाई 3.9 फीट है और इसकी लंबाई 4 फीट है. इस घंटे की खास बात ये है कि एक बार बजने पर इसमें ॐ की ध्वनी निकलेगी जो पूरे मंदिर परिसर को पवित्र कर देगी।
613 किलो वजनी यह विशेष घंटा अष्टधातु से तैयार किया गया है. इस घंटे को तैयार करने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा है। राम मंदिर की आभा को पवित्र करने के लिए लगाए जा रहे इस घंटे को तैयार करने में करीब 400 कर्मचारी की मेहनत लगी है।
आपको बता दें कि रामलला के लिए करीब 4500 किलोमीटर की यात्रा कर अयोध्या लाया गया ये विशेष घंटा तमिलनाडु की लीगल राइट काउंसिल की ओर से भेंट किया गया है।
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/those-raising-questions-on-law-and-order-are-trying-to-defame-bengal-mamata-banerjee/