Uttarakhand News : दिव्यांग छात्र छात्राओं को कराए उपकरण उपलब्ध ।

Uttarakhand News :

Uttarakhand News :

Share

Uttarakhand News : अक्सर में हुआ दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए यंत्र और उपकरण वितरण शिविर का आयोजन । दिव्यांग छात्र-छात्राओं को ट्राई साइकिल और एयरमशीन फुटवियर शूज आदि उपकरण भी दिए गए ।

Uttarakhand News : लक्सर में हुआ आयोजन ।

लक्सर के बीआरसी कार्यालय में हुआ,दिव्यांग शिविर समारोह का आयोजन । जिसके अंतर्गत यंत्र और उपकरण वितरित कर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को को मदद पहुंचाई गई ।समेकित शिक्षा आलिम्को कानपुर एवं शिक्षा संग्राम अभियान के संयुक्त प्रयासों के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसका मकसद दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देना और उन्हे उचित यंत्र मुहैया करवाना था ।

Uttarakhand News : कक्षा 1 से इंटर मीडियम तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिली मदद ।

समेकित शिक्षा आलिम्को कानपुर एवं शिक्षा संग्राम अभियान के संयुक्त तत्वाधान में,लक्सर व खानपुर के कक्षा 1 से इंटर मीडियम तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को यंत्र और उपकरण वितरित किए गए । वितरित शिविर में देहरादून से पहुंची उपराज्य परियोजना निदेशक फातिमा और लक्सर बीआरसी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि,इस शिविर के माध्यम से कई दर्जन से अधिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मदद पहुंचाई गई है ।

Uttarakhand News : ट्राई साइकिल और एयरमशीन फुटवियर शूज आदि उपकरण भी दिए गए ।

आपको बता दें ! लक्सर के बीआरसी कार्यालय में आयोजित हुए इस वितरण शिविर में ट्राई साइकिल और एयरमशीन फुटवियर शूज आदि उपकरण भी दिए गए । इस दौरान यूपी राज्य निदेशक फातिमा ने बताया कि,कानपुर और हरिद्वार की संयुक्त शिक्षा संग्राम क्षेत्र के ऐसे बच्चों को पहले चिन्हित कर उनका पंजीकरण करने के बाद एक सिविल लगाकर उनका उपकरण उपलब्ध कराता है ।

(लक्सर से रिपोटर्र जसवीर सिँह की रिपोर्ट )

ये भी पढ़े:     http://Uttarakhand News : अजय भट्ट के पुनः प्रत्याशी बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर ।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए