Uttarakhand News : आय से अधिक संपत्ति मामले में लक्सर ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

Uttarakhand News

Uttarakhand News

Share

Uttarakhand News : उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने लक्सर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने उसे विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद निवासी रामपाल उत्तराखंड ग्राम विकास विभाग में लक्सर विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात था। रामपाल पर काफी पहले आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत विजिलेंस में दर्ज हुई थी। विजिलेंस टीम इसकी जांच कर रही थी। जांच के दौरान 1 जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2018 के बीच रामपाल के बैंक खातों की जांच की गई। इसमें उनकी आय कुल एक करोड़ 50 लाख 52 हजार 159 रुपए का पता चला, जबकि उनके द्वारा 6 करोड़ 23 लाख 32 हजार 159 रुपए खर्च किए गए। यह रकम उनकी आय से 4 करोड़ 72 लाख 80 हजार रुपए अधिक है।

पत्नी  के नाम पर इन्वेस्ट

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने काफी पैसा अपनी पत्नी पूनम सिंह के नाम पर इन्वेस्ट कर रखा था। पूनम सिंह के नाम पर 7 आवासीय प्लॉट हरिद्वार जिले में व 1 प्लॉट बुलंदशहर में होने का पता चला। इनके अलावा गाजियाबाद में एक डुप्लेक्स बिल्डिंग, लगभग 50 लाख रुपए कीमत की एक मर्सिडीज कार, एक हुंडई कार, दो एक्टिवा स्कूटी और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी पूनम सिंह के नाम पर थी।

इसके बाद विजिलेंस ने रामपाल से उसकी इस संपत्ति का ब्यौरा मांगा, पर वह टीम को संतुष्ट नहीं कर सका। शुक्रवार को टीम ने उसे लक्सर से गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून ले जाने के बाद टीम ने उसे स्पेशल एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रामपाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Delhi Constable Murder : ऑन ड्यूटी कॉन्सटेबल की हत्या, घटना CCTV में कैद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *