Uttar Pradesh News : “ना दूरी है ना खाईं है,मोदी हमारा भाई है”…मुस्लिम समाज

Uttar Pradesh News :

Uttar Pradesh News :

Share

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैनर पर कई नेताओं के फोटो लगे हैं और बैनर पर उर्दू में साफ साफ लिखा है,”ना दूरी है ना खाई है मोदी हमारा भाई है।” ये पोस्टर खुद मुस्लिम लोगों के द्वारा लगाए गए हैं।इन पोस्टरों से जाहिर हो रहा है कि,मुस्लिम समाज भाजपा के खासतौर से मोदी- योगी के समर्थन में सामने आ रहा है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहता है।

Uttar Pradesh News : मुस्लिम इलाकों में लगे मोदी के पोस्टर

2024 का लोकसभा चुनाव जितना पास आ रह है,राजनीतिक पार्टियों में उसकी उत्सुकता उतनी हीं तेज होती जा रही है।चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दल,वोटरों को अपनी ओर खींचने में लगे हुए हैं। जिसके तहत कुछ पार्टियां बयानबाजी कर रही हैं,तो वहीं कुछ पार्टियां वोट ने लिए अलग तरीके अपना रही हैं।उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भी इन दिनों कुछ ऐसा हीं देखने को मिल रहा है। जिसमें मुस्लिम नेताओं ने कुछ अलग प्रकार की पहल की है । जो 2024 में काँग्रेस आदि विपक्षी पार्टियों को शायद पसंद ना आए। आपको बता दें ! उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैनर पर कई नेताओं के फोटो लगे है और बैनर पर उर्दू में साफ साफ लिखा है,”ना दूरी है ना खाई है मोदी हमारा भाई है।”

Uttar Pradesh News : मोदी को बताया देश की शान

इस मामले पर मुस्लिम समाज के एक नेता आफताफ आडवाणी का कहना है कि,मोदी जी देश की शान हैं, आन हैं और हिंदुस्तान के मुसलमानों के भाईजान हैं। उनका कहना है कि,इन पोस्टरों से जाहिर हो रहा है कि मुस्लिम समाज भाजपा के खासतौर पर मोदी-योगी के समर्थन में खुलकर सामने आ रहा है। आपको बता दें ! अमरोहा लोकसभा में भाजपा के नेताओ द्वारा पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। जो मुख्य चौराहों और मुख्य मार्गो पर लगे है। जिसमे साफ साफ उर्दू में लिखा है,”न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ उर्दू भाषा में लिखे हुए बड़े बड़े होर्डिंग, फ्लेक्सी और पोस्टर अमरोहा में खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

Uttar Pradesh News : मोदी- योगी के समर्थन में उतरे मुस्लिम नेता

ये पोस्टर खुद मुस्लिम लोगों के द्वारा लगाए गए हैं।इन पोस्टरों से जाहिर हो रहा है कि,मुस्लिम समाज भाजपा के खासतौर से मोदी- योगी के समर्थन में सामने आ रहा है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहता है।अमरोहा के मुस्लिम समाज के लोगों का साफ और कहना है कि मोदी जी देश की शान हैं, आन हैं और हिंदुस्तान मुसलमानों का भाईजान है।ये मैसेज मुस्लिम समाज पूरे हिंदुस्तान को देना चाह रहा है। उनका कहना है कि,अब मुस्लिम पीछे क्यों रहेगा ? आबू धाबी में मंदिर बनना और प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाना ये हिंदुस्तान के लिए बड़े फक्र की बात है। हिंदुस्तान का मुसलमान भी समझ रहा है कि,हमारे प्रधानमंत्री जी को दुनिया में इतना मान-सम्मान मिल रहा है। तो हम मुसलमान कैसे पीछे रह सकते हैं?

अमरोहा से मौo आसिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः http://Sandeshkhali News: संदेशखाली में खत्म हुआ चोर-पुलिस का खेल,महीनों बाद ED के हत्थे चढ़ा शाहजहां शेख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप