Advertisement

Mobile Phone: क्या है ‘डिजिटल डिटॉक्स’ चैलेंज, जिसमें एक महीने तक फोन को नहीं लगाना है हाथ

Mobile Phone

Mobile Phone

Share

Mobile Phone:

Advertisement

मोबाइल दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। बिना मोबाइल के कई लोग अपने जीवन की कल्पना करने से भी डरते हैं। अब एक कंपनी ने लोगों को (Mobile Phone) चैलेंज है कि बिना फोन के एक महीने तक रहने वालों को लाखों रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए (Mobile Phone) कंपनी ने लोगों से आवेदन भी मांगा है।

Advertisement

क्या है चैलेंज?

आइसलैंड में दही बनाने वाली एक कंपनी ने “डिजिटल डिटॉक्स” नाम का एक चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज के तहत लोगों को एक महीने तक मोबाइल फोन से दूर रहना होगा। कंपनी इस चैलेंज को जीतने वालों को आठ लाख से अधिक रुपये का पुरष्कार देने वाली है।

‘डिजिटल डिटॉक्स’ चैलेंज के लिए कबतक करना है आवेदन?

कंपनी का कहना है कि जिस तरह “ड्राई जनवरी” यानी जनवरी के महीने में शराब त्याग करने का चैलेंज होता है उसी तरह अब ‘डिजिटल डिटॉक्स’ चैलेंज लाया गया है। इस चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए 31 जनवरी तक आवेदन देना होगा। जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं उन्हें यह भी बताना होगा कि आखिर वह इस प्रतियोगिता में भाग क्यों लेना चाहते हैं।

विनर को मिलेंगे कितने रुपए?

बताया गया कि इस चैलेंज के लिए दस लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें दही बनाने वाली कंपनी सिग्गी द्वारा दिए गए एक लॉकबॉक्स में अपना फोन बंद रखना होगा। जो भी इस चैलेंज को जीतेगा, उसे 10,000 डॉलर (लगभग 8,31,172 रुपये) मिलेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, फरवरी में विजेताओं की घोषणा की जाएगी। कंपनी का कहना है कि मोबाइल फोन से लोगों को दूर रखने के लिए ही हम इस तरह की प्रतियोगिता लेकर आ रहे हैं। मोबाइल फोन जरूरत से अधिक लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। हम लोगों को फोन से होने नुकसान की तरफ ध्यान आकर्षित करवाने लिए इस चैलेंज का आयोजन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Marriage Invitaion Card: शादी के कई कार्ड देखे होंगे,लेकिन X पर वायरल हो रहे इस वेडिंग कार्ड को देखकर, आएगा मजा

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें