Advertisement

बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI Payment, जानिए क्या है तरीका

Share

UPI Payment

Advertisement

आज के समय में UPI से पेमेंट करना आम बात हो गई है। कोई भी सामान खरीदते समय UPI से Payment करने के लोग आदी हो गए हैं। UPI से पेमेंट करते समय आपके फ़ोन में इंटरनेट होना जरूरी होता है। ऐसे में कई बार इंटरनेट की स्लो स्पीड के कारण UPI यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए पिछले साल आरबीआई ने UPI 123Pay की शुरूआत की, यह UPI पेमेंट का 2.0 संस्करण है। इस नई सुविधा से लगभग 40 करोड़ मोबाइल यूजर्स को लाभ पहुंचा है।

Advertisement

अगर आपके पास फोन है, फोन में UPI पेमेंट ऐप है लेकिन उसमे Internet नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप आसानी से बिना Internet के भी पेमेंट कर सकते हैं। बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने का तरीका जानिए-

UPI 123Pay प्रयोग में लाने के लिए जरूरी है कि जिस डिवाइस से आप पेमेंट करना चाहते हैं, वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। UPI 123Pay से पेमेंट करने के चार तरीके हैं-

UPI Payment: मिस्ड कॉल के माध्यम से

अगर आपके पास फीचर फोन है और आपको किसी स्टोर पर पेमेंट करना है या कोई बिल जमा करना है, तो एक कॉमन नंबर पर मिस कॉल करके, वापस कॉल बैक आने का इंतजार करें। वापस कॉल आने पर अपना यूपीआई नंबर डालें और आपका ट्रांजैक्शन हो जाएगा।

आईवीआर (इनट्रक्टिव वॉइस रेस्पॉन्स )

इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए पहले एक पूर्व निर्धारित नंबर कॉल करना होगा। इसके बाद यूपीआई नंबर डालकर, जितने रुपये का पेमेंट करना है वह एमाउंट डालना है।इसी लाइन पर टोन-टैग वॉइस से भी पेमेंट करने का ऑप्शन मौजूद है।

UPI एप्लीकेशन
यह एप खासतौर पर फीचर फोन के लिए बनाया गया है. इसके लिए ग्राहक के फोन में यूपीआई एप्लीकेशन का होना जरूरी है। इसके माध्यम से केवल स्कैन एण्ड पे का ऑप्शन प्रयोग में नहीं लाया जा सकता। बाकी सभी तरह के ट्रांजैक्शन इस एप से किए जा सकते हैं।

प्रोक्सिमिटी साउण्ड पेमेन्ट

इस प्रकार के पेमेंट मोड में साउण्ड वेब्स तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसे केवल फीचर फोन में ही नहीं बल्कि स्मार्ट फोन, कार्ड स्वाइप मशीन, प्वाइंट-ऑफ-सेल डिवाइस जैसे उपकरणों से भी प्रयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/sports/sania-mirza-shoaib-malik-divorce-and-sania-mirza-family-reaction-on-her-divorce-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhaba

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *