उर्फी ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, समुद्री सीप से बनाया बिकनी टॉप

Share

उर्फी ने समंदर में मिलने वाले सीप से बिकिनी टॉप (Bikini Top) बनाई। जिसे पहनकर वह कहर बरसा रही हैं।

Share

फैशन क्वीन उर्फी जावेद अपने स्टाइलिश कपड़ो से लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल लुक (Controversial Look) के लिए जानी जाती हैं। उनके अजीबो-गरीब कपड़े जैसे जंजीरें, प्लास्टिक या फिर पुरानी टी-शर्ट जैसा कुछ भी फैंशन बना लेती हैं। उर्फी (Urfi) अपने कई सारे बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं। जिन्हें पहनकर वह अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं। और कहर ढाती हैं। उनके बोल्ड लुक का हर कोई दीवाना है। उर्फी के इंस्टाग्राम पर उनका एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उर्फी ने समुद्र के सीप से बिकनी टॉप (Bikini Top) डिजाइन की है।

उर्फी ने डिजाइन किया सीप बिकिनी टॉप

उर्फी (Urfi) ने समंदर में मिलने वाले सीप से बिकिनी टॉप (Bikini Top) बनाई है। जिसे पहनकर वह कहर बरसा रही हैं। इस बिकिनी टॉप (Bikini Top) के साथ उन्होंने सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप करके अपना बॉटम क्रिएट किया है। इंस्टाग्राम पर उर्फी का यह लुक खूब वायरल हो रहा है।

उर्फी का बोल्ड लुक

उर्फी (Urfi) का बोल्ड लुक और अदाएं उनके फैंस को क्रेजी कर रही हैं। उर्फी के इस लुक की सबसे क्रिएटिव बात ये है कि उन्होंने समंदर के सीप से बनी अपनी बिकिनी टॉप (Bikini Top) को बीच पर पहनकर ही फ्लान्ट किया है। इसी के साथ न्यूड मेकअप में उर्फी सुपर सिजलिंग (Sizzling) लग रही हैं। उन्होंने मिडिल पार्टेड करके हेयर को स्टाइलिश किया हुआ है। उर्फी (Urfi) के इस बोल्डनेस को देखकर फैंस का पारा बढ़ गया है।

यूजर्स के रिएक्शन

उर्फी (Urfi) का यह सिजलिंग लुक (Sizzling Look) ने फैंस का पारा बढ़ा रहा है। उर्फी के इस लुक की फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफें कर रहे हैं। उर्फी (Urfi) के इस सिजलिंग लुक (Sizzling Look) के लिए यूजर्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। कई यूजर्स से उर्फी को हॉट और फायर जैसे कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं एक यूजर ने उर्फी की तारीफ करते हुए कहा- मर्मेड लग रही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें