Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

झांसी स्टेशन का नाम ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ रखना चाहती है UP सरकार, भेजा प्रस्ताव

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर लक्ष्मीबाई रखना चाहती है। UP सरकार ने केंद्र सरकार को इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजा है कि झांसी स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा जाए।

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्ताव मिलने के बाद इस संबंध में संबंधित एजेंसियों से राय ली जा रही है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1422529464466952203?s=20

मंत्री ने एक लिखित जवाब के माध्यम से बताया कि इन एजेंसियों की टिप्पणियों और विचार के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीटीआई के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय किसी जगह या स्टेशन का नाम बदलने की स्वीकृति रेल मंत्रालय, डाक विभाग तथा सर्वे ऑफ़ इंडिया से अनापत्ति या कोई आपत्ति न होने का आदेश मिलने के बाद ही देता है।

इन संस्थाओं को इस बात की पुष्टि करनी होती है कि उनके रिकॉर्ड में प्रस्तावित नाम का कोई गांव या शहर नहीं है।

किसी गाँव, या शहर या स्टेशन का नाम कार्यपालिका से एक आदेश जारी होने के बाद बदला जा सकता है।

वहीं किसी प्रदेश का नाम बदलने के लिए संसद में सामान्य बहुमत से संविधान में संशोधन करना पड़ता है।

कॉपी- आरती अग्रावत

Related Articles

Back to top button