Advertisement

मुजफ्फरनगर में नाराज कांवड़ियों को SSP ने कावड़ यात्रा में डांस करके मनाया

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन कावड़ यात्रा के दौरान भोले की बारात चली गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। एसएसपी संजीव सुमन के साथ उनके साथी पुलिसकर्मी और हरिद्वार से कावड़ लाने वाले कुछ कावड़ यात्री भी जमकर डांस कर रहे हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बुधवार रात हरिद्वार से मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ और दिल्ली की ओर जाने वाले डीजे कावड़ को लेकर जिला प्रशासन ने शहर में एंट्री को लेकर बैन लगा दिया था। मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मुजफ्फरनगर पुलिस और जिला प्रशासन ने शहर की ओर आने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग करते हुए डीजे कावड़ को बाईपास से मेरठ जाने के लिए कहा था। लेकिन डाक कावड़ और डीजे कावड़ यात्री शहर के अंदर से होकर अपने गंतव्य की ओर जाना चाहते थे। 

कावड़ियों को समझाने गए एसएसपी साथ नाचे
इसके बाद कावड़ यात्रियों को शहर में प्रवेश न करने पर कावड़ियों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मुजफ्फरनगर बायपास के बागोवाली कट पर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा होते देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन अपने आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और कावड़ यात्रियों को समझा-बुझाकर बाईपास से जाने को कहा गया। लेकिन हंगामा कर रहे कावड़ यात्रियों ने मुजफ्फरनगर पुलिस के सामने ही डीजे पर डांस करना शुरू कर दिया। जैसे ही भोले के रूप में कांवड़ यात्रियों ने एसएसपी संजीव सुमन के सामने डांस करना शुरू किया वैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन भी कावड़ियों के बीच पहुंच गए और भोले की मस्ती में मस्त हो गए। 

डांस करके एसएसपी ने कांवड़ियों को मनाया
एसएसपी के साथ उनके साथी पुलिसकर्मी भी कावड़ यात्रियों के साथ भोले के गानों पर जमकर थिरकने लगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ डांस कर रहे कावड़ यात्रियों ने एसएसपी संजीव सुमन की बात मानकर बाईपास से होकर मेरठ की ओर निकल लिए। कावड़ यात्रियों के साथ एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

एसएसपी संजीव सुमन के बारे में जानें
बता दें कि मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन 2014 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के खगड़िया जनपद के रहने वाले हैं। एसएसपी संजीव सुमन ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की है इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बने हैं। मुजफ्फरनगर से पहले संजीव सुमन लखीमपुर खीरी में बतौर एसपी तैनात रहे हैं। अभी कुछ महीना पहले ही उनकी पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में एसएसपी के रूप में हुई है। एसएसपी संजीव सुमन ने अभी कावड़ यात्रा के दौरान ही एनकाउंटर में दो शातिर अपराधियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़े: टोल टैक्स के चंद रूपए बचाना पड़ा महंगा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *