Advertisement

टोल टैक्स के चंद रूपए बचाना पड़ा महंगा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां टोल टैक्स के चंद रूपए बचाने के चक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, गहरे नाले में गाड़ी डूबने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

इन दिनों बारिश के कहर से लोगों का जीना मुहाल हो चला है। बेतहाशा बारिश से गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। खेत खलियान से लेकर घर और सड़क गहरे पानी में डूबे हुए हैं। बता दें कि बीती रात बिजनौर के नगीना के रहने वाले अनवर मैजिक वाहन में सवार होकर परिवार को पास के गांव पुरैनी से रिश्तेदारों से मिलाकर वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में टोल टैक्स के चंद रुपए बचाने के चक्कर में अनवर ने मैजिक वाहन को गांव की ओर निकाल दिया। सड़कों पर बहुत पानी भरा हुआ था। बावजूद इसके अनवर ने मैजिक को पानी में ही चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी दूर जाते ही नदी के रास्ते पर मैजिक वाहन जैसे ही गुजरी। वैसे ही वहां मौजूद गहरे नाले में गाड़ी डूबने लगी। जैसे-तैसे अनवर ने तैर कर अपनी तो जान बचा ली। पानी की तेज रफ्तार और गहराई के आगे अनवर भी कुछ ना कर सका मैजिक वाहन में सवार अनवर की पत्नी रूबी व दो मासूम बच्चे जिनकी उम्र महज ढाई साल व 17 महीने की थी अथवा अनवर की बहन 17 साल की शानवी गहरे पानी में डूब गए।

पुलिस व गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 लाशों को बाहर निकाल लिया है। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है साथ ही पूरे इलाके को गहरा सदमा भी पहुंचा है।

ये भी पढ़े: Delhi: बारिश को लेकर 15 जुलाई तक ‘येलो’ अलर्ट, NDRF की 16 टीम तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *