Rajasthanबड़ी ख़बरराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

लूट एवं झूठ की दुकान ही कांग्रेस का असली सच : सीपी जोशी

Rajasthan : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के विरुद्ध आयकर विभाग की छापेमारी में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद होने का जिक्र करते हुए कहा कि लूट व झूठ की दुकान ही कांग्रेस का असली चेहरा है। सीपी जोशी ने कहा कि देश की जनता कहने लगी है कि कांग्रेस मतलब करप्शन की दुकान। यह इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनको मोहब्बत पैसों से है, इनको मोहब्बत सिर्फ लूट से है। इसलिए इस मोहब्बत की दुकान में नोटों का कितना बड़ा ढेर मिला है। यह पूरे देश की जनता ने देखा है। कि लूट एवं झूठ की दुकान ही कांग्रेस का असली सच है।

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू

राहुल गांधी ने पिछले साल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केंद्र सरकार में सत्तारूढ़ बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं। जोशी ने कहा कि लूट ही कांग्रेस का असली सामान है, और लोग कहने लगे हैं कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस का काम है लूट, झूठ और फूट डालना तथा यही असली चेहरा कांग्रेस के पतन का कारण बनता जा रहा है। क्योंकि, उनका असली चेहरा अब जनता ने देखा लिया है।

कांग्रेस द्वारा लूटा गया पैसा जनता को लौटाई जाएगी

निवर्तमान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए जोशी ने कहा कि कांग्रेस का यही हाल राजस्थान की जनता ने भी पांच साल में देखा है। जहां सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए तो जल जीवन मिशन और पोषाहार मिशन में लूट मची रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कार्रवाई करेगी और कांग्रेस द्वारा लूटा गया पैसा जनता को लौटाएगी।

यह भी पढ़ें – गाज़ा युद्धः इजरायल ने जहां फिलिस्तीनियों को जाने को कहा वो जगह हीथ्रो से भी छोटी

Related Articles

Back to top button