Advertisement

Copilot Pro launched: अब आप भी बन सकते हैं CopilotGPT, बस करना होगा यह काम

Copilot Pro launched check new ai features and price detail news in hindi
Share

Copilot Pro launched

Advertisement

टेक्नोलॉजी क्षेत्र में दिग्गज कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट ने हालही में मार्केट को टक्कर देने के लिए शानदार टूल को लॉन्च किया था। इस टूल को आप Copilot(Copilot Pro launched ) के नाम से जान सकते हैं। हालांकि इस समय इसका मोबाइल वर्जन कंपनी की ओर से पेश कर दिया गया है। इसी के साथ कंपनी ने डेस्कटॉप वर्जन को भी मार्केट में पेश किया है। आपको बता दें कि इस टूल के कारण आपका लैपटॉप चलाने का एक्सपीरिएंस एकदम बदल जाने वाला है। आज हम आपको प्रति माह इस टूल के खर्च को लेकर जानकारी देने आए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर कैसे इस टूल से यूजर का एक्सपीरिएंस बदल जाने वाला है।

Advertisement

क्या टूल के इस्तेमाल के लिए देना होगा शुल्क?

आपको बता दें कि यदि आप ऐप के प्रो-मॉडल का इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए आपको तय शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होगी। कंपनी ने इस शुल्क को प्रति माह के हिसाब से तय किया है। यूजर्स को कोपायलट प्रो का मंथली चार्ज 20 डॉलर यानि लगभग 1600 रुपए का भुगतान करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: Copilot App launched: अब फ्री में करें Chat GPT जैसे फीचर का इस्तेमाल

ऐसे करेगा यह फीचर काम

इस फीचर को अब कंपनी विंडो 11 लैपटॉप में कीबोर्ड में ही देने वाली है। विंडो 11 में विंडो की को हटा कर को पायलट का एक्सेस यूजर्स को दिया जाने वाला है। वहीं कोपायलट प्रो को यूजर्स मैक, एंड्राइड, iOS और टैबलेट में यूज कर सकते हैं। यदि आप इसका सबस्क्रिप्शन वर्जन यूज करते हैं तो आप एक प्रांप्ट देकर पीपीटी बना सकते हैं. इसी तरह एमएस वर्ड, ऍक्सल में भी AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा जिससे यूजर्स का काम पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगा. एमएस वर्ड में आप लेंदी पैराग्राफ को समराइज, ऍक्सल में डेटा को एनालाइज और विजुलाइज कर पाएंगे। इन फीचर्स की मदद से आपका एक्सीपीरिएंस काफी हद तक बदल जाने वाला है।

प्रो-वर्जन के क्या हैं फायदे?

यदि आप ऐप का प्रो-वर्जन की खरीदी करते हैं,तो आप चैट जीपीटी के लेटेस्ट टू लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल इस ऐप में कर पाएंगे। कहा जा रहा है कि टूल का इस्तेमाल कर आप खुद को कोपायलट जीपीटी बनाने में सक्षम हो सकते है। इसका एक्सेस कंपनी ने सभी जगह जैसे, फोन, टैब, लैपटॉप सभी के लिए दिया है। यूजर अपनी इच्छा अनुसार टूल का बेहद ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Microsoft Copilot App: अब iOS यूजर्स भी कर पाएंगे कोपायलट का इस्तेमाल, जानें Chat-Gpt से कैसे है अलग

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें