Advertisement

Redmi A3: Xiaomi कम बजट में जल्द लॉन्च करेगी एक शानदार स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ेंगे होश

Redmi A3 first look
Share
Advertisement

Redmi A3: आज कल मार्कट में तरह-तरह के सस्ते-सस्ते फोन आते रहते है. अब हाल ही में शाओमी (Xiaomi) आपना एक नया फोन लॉन्च करने वाला है। इस बात की जानकारी एक TDRA की वेबसाइट ने दी. TDRA की वेबसाइट पर शाओमी का एक नया स्मार्टफोन देखा गया है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है। TDRA की वेबसाइट पर शाओमी का एक नया स्मार्टफोन देखा गया है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस फोन को हाल ही में NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था. शाओमी के इस अपकमिंग फोन मॉडल नं 23129RN51X है। हालांकि इस सर्टिफिकेशन से फोन की किसी खास डिटेल का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

Redmi A3: शाओमी लॉन्च करेगा बजट स्मार्टफोन

शाओमी का ये स्मार्टफोन 2G,3G और 4G LTE पर सपोर्ट करेगा। आज 5G कनेक्टिविटी वाले 10,000 रुपये के फोन भी हैं, लेकिन शाओमी का फोन 5G नहीं है।

अगर ऐसा है, तो यह शाओमी का 10,000 रुपये से भी कम कीमत का सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। इस सीरीज में शाओमी का सबसे पुराना फोन, Redmi A2, मार्च 2023 में रिलीज़ हुआ था। इस पैटर्न दो को देखकर लगता है कि शाओमी भी इस साल मार्च में Redmi A3 को पेश करने वाली है।

Redmi A3: ये होगी इसकी कीमत

कंपनी ने Redmi A2 को तीन रंगों में लॉन्च करेगा। पहला वेरिएंट, 2GB+32GB का है, 5,999 रुपये का है। इसका दूसरा संस्करण 2GB+64GB का था और 6,299 रुपये का था. तीसरा वेरिएंट 4GB+64GB का था और 6,799 रुपये का था। रेडमी ए2 की कीमत देखकर हम रेडमी ए3 की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं।

Redmi A3: ये होगी इसकी स्पेसिफिकेशन्स

इस सीरीज का सबसे पुराना फोन, शाओमी रेडमी ए2, MediaTek Helio G36 चिपसेट, 6.52 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन, 8MP बैक कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। अब देखना होगा कि शाओमी क्या स्पेसिफिकेशन प्रदान करती है, यानी इस फोन के विकसित संस्करण, यानी रेडमी ए3।

Follow Us On:- https://twitter.com/HindiKhabar

ये भी पढ़े: Flipkart Republic Day Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *