ललन सिंह का हटना खेल की शुरूआत, अभी बहुत कुछ होना बाकी- सुशील मोदी

PC: ANI
Sushil Modi to Nitish: BJP के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि आने वाले वक्त में बिहार की राजनीति में नए घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “ललन सिंह का हटना खेल की शुरुआत है. अभी बहुत कुछ होना बाकी है.”
ललन सिंह पर भी ठीक हुई भविष्यवाणी
सुशील कुमार मोदी ने कहा, “हम लोगों ने तो पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि ललन सिंह हटाए जाएंगे. “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइडेट (जदयू) की कमान संभाली है. उनके पहले राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह पार्टी अध्यक्ष थे.
Sushil Modi to Nitish: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए टूटे 12-13 विधायक
इस बदलाव को लेकर सुशील मोदी ने दावा किया, “जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. न ही महागठबंधन में. “उन्होंने आरोप लगाया, “ललन सिंह ने जदयू के क़रीब 12-13 विधायकों को तोड़ लिया था, लालू (यादव) के साथ मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी थी. “उन्होंने दावा किया, “उसकी भनक लग गई नीतीश कुमार को और उन्होंने ललन सिंह को हटा दिया. “हालांकि, जनता दल यूनाइडेट के नेता इस दावे को ख़ारिज कर रहे हैं.
Sushil Modi to Nitish: ‘नीतीश कुमार को है गलतफहमी’
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी दलों को साथ लाने में अहम भूमिका मानी जाती है. हालांकि, अभी तक उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में कोई मजबूत और अहम भूमिका नहीं ली है. सुशील कुमार मोदी ने इस बात पर भी दावा किया कि आगे भी उन्हें गठबंधन में प्रमुख भूमिका नहीं मिलेगी.
नीतीश को गलतफहमी कि होंगे पीएम पद के उम्मीदवार
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार गलतफ़हमी में है कि उनको इंडी गठबंधन संयोजक बना देगा या उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देगा.”
सुशील मोदी ने कहा, “बीजेपी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है. नीतीश कुमार का अति पिछड़ा वोट है, वो पूरी तरह से बीजेपी की तरफ खिसक चुका है. हमारे दरवाज़े बंद हो चुके हैं नीतीश कुमार के लिए. बिहार में हम 40 की 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे.”
ये भी पढ़ें: JDU पर लग चुका है ग्रहण, नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाज़े बंद: गिरिराज सिंह