ऐसा है Pawan Singh का बिहेवियर, Rani Chatterjee ने खोली एक्टर की पोल

Pawan Singh Behaviour: भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है जो अपने बड़बोले अंदाज के लिए मशहूर रहती हैं। आपको बता दें कि फ़िल्मी गलियारों में चल रहे हर मुद्दे पर रानी चटर्जी अपनी आवाज खुलकर उठाती नजर आती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब रानी चटर्जी ने पवन सिंह के खिलाफ आवाज उठाई।
ये बोली एक्ट्रेस
रानी चटर्जी ने कहा पवन सिंह का बिहेवियर मैं भी जानती हूं, आप भी जानते हैं, सभी जानते हैं.. विरोध अभी अभी शुरू हुआ है। पवन सिंह को उनके आसपास के लोगों ने इस बिहेवियर को लेकर समझाने की भी खूब कोशिश की है लेकिन ठीक है। वो उनका बिहेवियर है। रानी चटर्जी ने आगे कहा कि यूं तो मैं उनको लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी लेकिन उनका यह बर्ताव वाकई में काफी गलत है। ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए। रानी चटर्जी और पवन सिंह एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और इसी एक्सपीरियंस की वजह से रानी चटर्जी ने ये बयान दिया है।
पवन सिंह है कंट्रोवर्शियल किंग
पवन सिंह को भोजपुरी जगत का कंट्रोवर्शियल किंग कहा जाए तो वह भी गलत नहीं होगा। उनका बर्ताव बदलते दौर के साथ और भी ज्यादा गुस्सैल होता जा रहा है, जो कि उनकी इमेज को काफी ठेस पहुंचा रहा है। आपको बता दें कि पवन सिंह को अपने गुस्सैल अंदाज के लिए खूब ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। एक्टर के इस गुस्से का शिकार केवल सेट के लोग ही नहीं बल्कि उनके को-स्टार भी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Shanel Irani Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी बंधी शादी के बंधन में…