Bihar: मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डूबे छात्र का अब तक सुराग नहीं

Student Missing

Student Missing

Share

Student Missing: सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के करिहो में मूर्ति विसर्जन के दौरान नौवीं का छात्र शुक्रवार को पोखर में डूब गया। जिसकी स्थानीय लोगों रात भर तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं मिल पाया है। इधर सबेरे एनडीआरएफ की टीम स्थल पर पहुंच गई है और पोखर में डूबे नौवीं के छात्र सुजल कुमार की तलाश शुरू कर दी है।

घर नहीं लौटा तो हुई तलाश शुरू

परिजनों ने बताया कि नौवीं का छात्र सुजल कुमार देर शाम मूर्ति विसर्जन के लिए बड़ी पोखर गया था। सारे बच्चे अपने-अपने घर लौट गए लेकिन सुजल घर नहीं लौटा। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। पोखर के किनारे सुजल की चप्पल मिली। जिसके बाद परिजन ने सुजल के पोखर में डूबने की आशंका व्यक्त की।

परिजनों में मचा कोहराम

इसके बाद पोखर में डूबे छात्र सुजल की तलाश जारी है। अब तक सुजल नहीं मिला है। घटना की जानकारी के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि लापता नौवीं का छात्र सुजल कुमार दिलीप दास का पुत्र है जो करीहो वार्ड न 4 का निवासी है।

रिपोर्टः कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार

यह भी पढ़ें: आरोपः दो लाख रुपये के लिए ससुरालीजनों ने कर दी महिला की हत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”