Kaimur: प्रदर्शनकारी चालकों ने किया पुलिस पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

stone pelting on police

stone pelting on police

Share

Stone pelting on police: कैमूर में हिट एंड रन के लिए बने नए कानून के विरोध में प्रर्दशन कर रहे चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने 10 उपाद्रियों को हिरासत में लिया है। भभुआ के बबुरा में यह विरोध प्रदर्शन हो रहा था।

Stone pelting on police: 10 चालकों को हिरासत में लिया

इस दौरान बस और ट्रक के वाहन चालकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जहां प्रर्दशनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 वाहन चालक उपाद्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

कैदी वाहन को रोककर कर रहे थे हंगामा

भभुआ के बबुरा में ट्रक चलाकों और बस चालकों द्वारा सड़क पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा था। भभुआ थाना पुलिस द्वारा प्रर्दशनकारियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक न सुनी। ये लोग पुलिस के कैदी वाहन को रोककर प्रदर्शन करने लगे।

घायल जवानों का चल रहा इलाज

इसके बाद पुलिस द्वारा कैदी वाहन को जाने के लिए कहा गया तो पुलिस और प्रदर्शनकारी वाहन चालकों में झड़प हो गई। प्रर्दशनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया जाने लगा। जिसमें दो पुलिस के जवान सुजीत कुमार एवं अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका ईलाज भभुआ सदर अस्पताल में किया गया है. भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार

ये भी पढ़ें: बछवाड़ा इलाके में हुए अग्निकांड पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दु:ख

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar