बिहारः पुलिस कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद

Weapons Recovered in Jasoo
Weapons Recovered in Jasoo: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस मामले में एसपी ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जो हथियार बरामद हुए हैं, उनके बारे में यह बताया जा रहा है कि वह राकेश राय उर्फ कल्लू राय के लिए कार्य करने वाले एक व्यक्ति द्वारा जासो गांव निवासी दारा पाठक के घर में रखवाए गए थे।
Weapons Recovered in Jasoo: गृह स्वामी सहित तीन आरोपी हिरासत में
फिलहाल पुलिस ने गृह स्वामी दारा पाठक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ-साथ डीआइयू की टीम भी पहुंची थी।
Weapons Recovered in Jasoo: किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की थी योजना
सूत्रों की मानें तो किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से हथियारों का जखीरा इकट्ठा किया गया था। पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपियों की योजना विफल हो गई।
Weapons Recovered in Jasoo: पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
एसपी ने बताया कि आज ही गुप्त सूचना मिली कि बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जासो गांव में दारा पाठक के घर भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस रखे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए थे।
रिपोर्टः धीरज कुमार, संवाददाता, बक्सर, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार सरकार ने पैरामेडिकल कॉलेज को दी मान्यता, अध्ययन के बाद नौकरी के ढेरो अवसर