Uttarakhand: पौड़ी के विकास कार्यों की सीएम धामी करेंगे समीक्षा, गढ़वाल आयुक्त को भी मौजूद रहने के निर्देश

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी 27 फरवरी को पौड़ी जिले के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। पौड़ी में चल रहे विकास के कामों की प्रगति पर मुख्यमंत्री अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लेने को कहा है।

पौड़ी जिले में चल रहे विकास के कामों में गति लाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी 27 फरवरी को समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सचिव कार्मिक, प्रभारी सचिव पौड़ी और गढ़वाल आयुक्त को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक से पहले मुख्य सचिव एस.एस. संधू को अधिकारियों से फीडबैक लेने को कहा है।

सीएम ने कहा है पौड़ी के सर्वांगीण विकास और इसके गौरव को दोबारा स्थापित करने के लिए सचिव कार्मिक,  पौड़ी के प्रभारी सचिव और आयुक्त गढ़वाल मण्डल को कई निर्देश दिए गए हैं। अभी तक दिए गए निर्देशों पर कितना काम हुआ है इसकी प्रगति की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली जाए। सीएम धामी ने पौड़ी के मंडल मुख्यालय होने के बावजूद कई मंडल स्तरीय कार्यालयों के बाहर से संचालित होने पर पहले ही सख्त रुख अपनाया है।

सीएम ने पौड़ी के प्रभारी सचिव से उन सभी मंडल स्तरीय कार्लालयों के संबंध में जानकारी मांगी है जो देहरादून या कहीं और से संचालित हो रहे हैं। सीएम धामी इस पर भी प्रभारी सचिव से समीक्षा बैठक में रिपोर्ट लेंगे। मुख्यमंत्री ने 12 और 13 फरवरी को पौड़ी दौरे के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद कर पौड़ी के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाने का वायदा किया है।

सीएम धामी ने कहा कि विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। और इस संकल्प को पूरा करने में अधिकारी पूरी गंभीरता से जुटें इसे सुनिश्चित करने के लिए सीएम धामी समीक्षा बैठक में अधिकारियों के पेंच कसेंगे।

ये भी पढ़ें:Haridwar: महाशिवरात्रि से पहले हरिद्वार में शिवभक्तों का तांता, गंगाजल लेने बड़ी संख्या में आ रहे कांवड़ यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *