Haridwar: महाशिवरात्रि से पहले हरिद्वार में शिवभक्तों का तांता, गंगाजल लेने बड़ी संख्या में आ रहे कांवड़ यात्री

महाशिवरात्रि से पहले धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं और गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रियों को शुभकामना देते हुए कहा है कि उनकी सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
धर्मनगरी हरिद्वार में दो बार फाल्गुन और सावन के महीने में कांवड़ यात्रा चलती है। इस समय पर फाल्गुन महीने में होने वाली शारदीय कांवड़ यात्रा जोरों पर चल रही है। हजारों की तादाद में शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं और गंगाजल लेकर वापस अपने गंतव्य को लौट रहे हैं। श्रद्धालुओं के रेले में महिला, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। कांवड़ यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। भक्ति में डूबे कांवड़ यात्री अपनी हर परेशानी को भूलकर शिवभक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा में लाखों की तादाद में डाक कांवड़िए हरिद्वार पहुंचते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में शारदीय कांवड़ यात्रा में भी डाक कांवड़ियों के आने का चलन बढ़ा है। डाक कांवड़िए बड़े वाहनों पर डीजे और साउंड सिस्टम लेकर चलते हैं। डाक कांवड़ के एक ग्रुप में 20 से 40 लोग एक साथ गंगाजल भरकर चलते हैं।
सीएम धामी ने शिवभक्तों को दी शुभकामनाएं
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हरिद्वार पहुंचने वाले शिव भक्तों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार आने वाले किसी शिव भक्त को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं।
धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था के कई रंग देखने को मिलते हैं। यहां समय-समय पर मेले और धार्मिक यात्राएं होती रहती हैं। इस समय धर्मनगरी शारदीय कांवड़ यात्रा के रंग में रंगी है। धर्मनगरी शिव मय हो गई है और हर तरफ भगवान शिव के जयकारे गूंज रहे हैं।