Advertisement

Uttarakhand: सेब की प्राकृतिक खेती पर देना होगा ध्यान – सीएम धामी

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के साथ ही सेब की प्राकृतिक खेती पर ज्यादा ध्यान देना होगा। देहरादून में वाडिया संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सेब की प्राकृतिक खेती से उत्तराखंड के सेब को देश दुनिया में विशिष्ट पहचान मिल सकेगी।

Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वाडिया भू विज्ञान संस्थान में इंडो डच हॉर्टिकल्चर और कोका कोला इंडिया के “संकल्प से परिवर्तन की ओर“ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के साथ ही कृषि और हॉर्टीकल्चर क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञ कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए नाबार्ड के सहयोग से 18 हजार पॉलीहाउस की स्थापना के लिए 280 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

सीएम ने कहा कि सेब उत्पादन को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए एप्पल मिशन के तहत 35 करोड़ की योजना को भी शुरू की गई है। राज्य में उच्च मूल्य वाली फसलों कीवी, ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी  को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और उद्यान को बढ़ावा देने के साथ ही हमें प्राकृतिक खेती पर ज्यादा ध्यान देना होगा। सेब की प्राकृतिक खेती से उत्तराखंड के सेब को देश दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाई जा सकेगी।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के साथ ही बागवानी के विकास के लिए भी अनुकूल नीति बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए कृषि और बागवानी विशेषज्ञों से राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल बागवानी विकास के लिए शोध की उम्मीद जताई।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: पौड़ी में खूनी बाघ का आतंक बरकरार, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 अप्रैल तक छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *