Advertisement

हिन्दी ख़बर महासंवाद: ‘मैं चाहता हूं कांग्रेस के लोग मेरे अनुभव का फायदा उठाएं’-हरीश रावत

Share
Advertisement

देवभूमि के देहरादून में स्थित पैसीफिक होटल पर बुधवार के दिन ‘हिन्दी ख़बर’ द्वारा आयोजित महासंवाद में उत्तराखंड के कई पक्ष-विपक्ष के कद्दावर नेताओं ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे। उन्होंने पूछे गए सभी सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया।

Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण के बाद कुछ बड़े फैसले लिए गए। जिसमें देवभूमि के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं पर बात की गई थी। इसके साथ ही 2025 तक उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य को लेकर सरकार ने लक्ष्य बनाया है। जिस पर चर्चा कर सरकार का नज़रिया जानने की कोशिश की गई।

देवभूमि के पूर्व सीएम और कांग्रेश के नेता हरीश रावत ने बड़ी ही बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया।

पार्टी के आदेश का करना होता है पालन

पूर्व सीएम हरीश रावत से उत्तराखंड की सियासत पर चर्चा की गई जिसपर उन्होंने कहा कि ‘पार्टी जो आदेश देती है उसका पालन करना होता है। जहां तक मेरी काबिलियत थी मैं उस-उस पद पर पहुंचा। अगर पार्टी का सहारा नहीं होता तो मैं नहीं पहुंच पाता। मैं चाहता हूं कांग्रेस के लोग मेरे अनुभव का फायदा उठाएं। हमारी सरकार करीब साढ़े 5 महीने बिना बजट के रही है। हमारे समय की परियोजनाएं अब भी चल रही हैं। हमसे विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार ने छीन लिया।’

पूरे देश पर भारत जोड़ो यात्रा का प्रभाव

पूर्व सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार केवल जुमलेबाजी पर निर्भर है। यूपी से जो सांप्रदायिकता की आंधी चली उसमें उत्तराखंड भी बह गया। भारत जोड़ो यात्रा का प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है।’ उन्होंने ‘राहुल गांधी कि तारीफ करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी ने कभी हिम्मत नही हारी है।’

ये भी पढ़े: ‘हिन्दी ख़बर महासंवाद’ में DGP अशोक कुमार-‘देवभूमि पर अपराध और अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें