Advertisement

हिन्दी ख़बर महासंवाद के मंच पर पधारे सीएम धामी, बोले – ‘उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार मिथक टूटा…’

Share
Advertisement

हिन्दी ख़बर द्वारा बुधवार (7 जून) को देहरादून स्थित पैसिफिक होटल में महासंवाद का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के तौर पर महासंवाद के मंच पर पधारे। उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दिया। सीएम धामी ने प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर है।

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हिन्दी ख़बर कॉन्क्लेव की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ‘आज देहरादून में हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल द्वारा आयोजित “उन्नत उत्तराखण्ड” महासंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राज्य से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। इस दौरान राज्य के समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।’

हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश की जनता की आशाओं, आकांक्षाओं को साकार कर उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाना है। राज्य के विकास के लिये आगामी 10 सालों का रोड मैप भी तैयार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि राज्य में प्रत्येक वर्ष चारधाम यात्रा का आयोजन किया जाता है। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में देश विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसको लेकर उत्तराखंड सरकार किस प्रकार प्रबंध करती है। चारधाम यात्रा पर सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा कोई सामान्य यात्रा नहीं है।
पिछली बार यात्रा हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थी। चारधाम यात्रा के लिए भक्तों का सैलाब बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि
केदार धाम के लिए ऑल वेदर रोड बन गई है।

सीएम धामी ने इस बात की भी जानकारी दी कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला प्रदेश होगा, जहां सामान नागरिक कानून यानी यूसीसी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार मिथक टूटा है। उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां UCC लागू होगा। देवभूमि के लोगों के लिए एक समान कानून होना चाहिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कुछ लोग देवभूमि को कलंकित करना चाहते हैं। हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। सीएम धामी ने योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा बनाए कानूनों को लेकर जानकारी दी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कठोर नकल कानून बनाया गया है। नकल कानून को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा
हम देवभूमि को प्रदूषण मुक्त कर रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र की दिक्कतें जल्द दूर होंगी। ये दशक उत्तराखंड का हो इसके लिए हम काम कर रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा जो काम पहले कोई सोचता नहीं था वो काम हम कर रहे हैं। होम स्टे जैसी योजनाओं को बढ़ा रहे हैं। जब यहां को लोग अपने पैरों पर खड़े होंगे तो राज्य खड़ा होगा। सीएम धामी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *