Advertisement

हिन्दी ख़बर महासंवाद: वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले, ‘देवभूमि की जमीन पर कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं…’

Share
Advertisement

हिन्दी ख़बर महासंवाद में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखण्ड के चौमुखी विकास पर चर्चा की। हिन्दी ख़बर ने उन्नत उत्तराखण्ड महासंवाद कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल से बातचीत की जिसमें मंत्री सुबोध उनियाल ने देवभूमि के विकास पर चर्चा करते हुए कहा धामी सरकार के नेतृत्व मे हमने आम जनमानस के सुविधा अनुसार कामकाज के तरीके को आसन बनाया हैं।

Advertisement

हमने सबसे पहले अफसरशाही पर लगाम लगाया जो जरूरी है। सुबोध उनियाल ने महासंवाद में चर्चा करते हुए आगे कहा, ‘हमलोग खुद को अपडेट नहीं कर रहे थे जिससे आमजनता को बहुत मुश्किल हो रही थी, हमने जनता के हित में फैसला लिया।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में आगे कहा कि बच्चे सिर्फ सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे रहते थे’ ‘हमने बच्चों के लिए नए रास्ते दिए, हमने पॉलिटेक्निक के लिए 350 करोड़ रुपये खर्च किए’, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। हम 60 फीसदी बच्चों को रोजगार दे चुके हैं साथ ही प्राइवेट सेक्टर को जोड़कर काम कर रहे हैं।

इंडस्ट्रियलिस्ट की पहली पसंद उत्तराखंड है क्योंकि धामी सरकार ने उनके लिए अवसर दिया जिससे रोजगार के नये मौके मिल सके। आगे कहते हैं कि  ‘देवभूमि की जमीन पर कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं’ इस पर विशेष ध्यान दे रही है। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौतियां ‘दिन-पर-दिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखण्ड के पूर्व CM हरीश रावत को कहा कि हरीश रावत ने देवभूमि में लूट मचाई थी, ‘देवभूमि के लोगों ने बीजेपी को जिताकर मिथक तोड़ा’, धामी सरकार ने युवाओं को ज्यादा मौके दिए, यहां के युवाओं में निर्णय लेने की क्षमता ज्यादा होती है।

 मंत्री सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि उत्तराखंड के प्रति पीएम मोदी का बहुत लगाव है। हम जनहित में लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही हर्बल सेक्टर में भी प्रदेश को बढ़ाने का प्रयास जारी है और वन्य जीवों का संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। जंगलों में 50 फीसदी फलदार पेड़ लगाएंगे और ‘परमार्थ सरोवर बनाकर जंगलों में पानी की कमी को दूर करेंगे’।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: खाली पदों पर भर्ती के लिए सीएम गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *