Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंहनगर में वीर बाल दिवस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल, कहीं ये बातें

Share
Advertisement

वीर बाल दिवस के मौके पर ऊधमसिंहनगर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन हमारी नई पीढ़ी को साहिबजादों के साहस और पराक्रम की याद दिलाता है।

Advertisement

वीर बाल दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंहनगर के गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में अरदास कर राज्य की सुख शांति की कामना की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दसवें सिख गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद किया। सीएम ने कहा कि ये दुनिया के इतिहास में बलिदान का अनूठा अध्याय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबजादों ने दीवार में चुने जाना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म बदलना मंजूर नहीं किया। दुनिया में बलिदान का ऐसा दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। सीएम ने कहा कि ऐसे बलिदानी साहिबजादों के इतिहास के बारे में वामपंथी इतिहासकारों ने जानबूझकर नई पीढ़ी को जानकारी नहीं दी । लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबजादों की शहादत के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीद ऊधम सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि आज क्रांतिकारी ऊधम सिंह की जयंती है। जिन्होंने जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाने के दोषी जनरल ओ डायर को इंग्लैंड में गोली मारी थी। सीएम ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि उनके नाम पर हमारे प्रदेश के इस जिले का नाम ऊधमसिंहनगर पड़ा है। सीएम ने कहा कि हमें हमारी नई पीढ़ी को इन वीर बलिदानियों के इतिहास के बारे में जागरुक करना है। जिनके शौर्य और बलिदान की बुनियाद पर ही देश की स्वतंत्रता की नींव रखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *