Uttarakhand News: मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजित, सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देहरादून में सुशासन दिवस पर मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु के साथ ही कई अधिकारियों और कर्मियों को सीएम ने पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में मुख्यमंत्री ने पुरस्कार पाने वाले सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ये पुरस्कार उन्हें आगे और बेहतर काम करने को प्रेरित करेगा।
सीएम ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सुशासन का एक मानक स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ इसलिए आज का दिन प्रदेश के लोगों के लिए अलग ही महत्व रखता है।