गंगा घाटों- हरिद्वार हरकी पैड़ी पर जाने के लिए बड़ा अपडेट, जानिए

अगर आप तीर्थ यात्रा पर उत्तराखंड जा रहे हैं तो यह खबर आपको लिए बहुत जरूरी है। एमपी, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। हरिद्वार हरकी पैड़ी और गंगा घाटों पर यह काम करने पर अब तीर्थ यात्रियों के प्रवेश को सख्ती से रोका जाएगा। हरकी पैड़ी पर जूते-चप्पल पहनकर जाने से रोक लगाने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, जिलाधिकारी की ओर से इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। पांच अलग-अलग जगह जूते स्टॉल और सामान घर बनाने की योजना है। वर्तमान में हरकी पैड़ी के ब्रह्माकुंड में कोई भी व्यक्ति जूते-चप्पल पहनकर नहीं जा सकता है। श्रीगंगा की ओर से इस पर रोक है, लेकिन यह रोक हरकी पैड़ी के मालवीय घाट, नाई घाट और आसपास के अन्य घाटों पर नहीं है।
अब जिलाधिकारी ने इस संबंध में कवायद शुरू की है। चार से पांच जूता स्टॉल बनाने की तैयारी की जा रही है। शिव सेतु के पास, कांगड़ा घाट, हरकी पैड़ी चौकी के पास, नाई घाट के पास जूता स्टॉल बनाया जा सकता है। हालांकि अभी जगह का चयन नहीं हुआ है।