Uttarakhand: 4 जिलों में 50 किमी के साइकिल ट्रैक का होगा निर्माण- धामी

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार जिलों में 50 किमी के साइकिल ट्रैक निर्माण का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के 13 जिलों में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली एक-एक ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जायेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास के पास वृक्षारोपण किया। वन मंत्री सुबोध उनियाल इस मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को जूट के बैग भी दिए। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में 50-50 किमी के साईकिल ट्रैक बनाये जायेंगे।
राज्य में स्प्रिंग और रिवर रिजुवनेशन बोर्ड भी बनाया जायेगा। सीएम धामी ने सभी 13 जिलों में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली एक-एक ग्राम पंचायत को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य पर्यावऱण के लिहाज से काफी संवेदनशील है। राज्य का 70 फीसदी भूभाग वनों से घिरा हुआ है।
सीएम ने कहा कि वनों से होने वाले फायदे को लोगों की आजीविका से जोड़ना होगा, जिससे इकोलॉजी पर आधारित रोजगार को बढ़ावा मिले और पर्यावऱण भी सुरक्षित रहे। इसके लिए सरकार के स्तर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सीएम धामी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध पानी, हवा और पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे।