Uttarakhand: सीएम ने चंपावतवासियों को सौगात, 50.54 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में अपनी विधानसभा चुनाव की जीत का एक साल पूरा होने पर चंपावत वासियों को लगभग 50 करोड़ रूपए लागत की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में प्रदेश के साथ ही चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया गया है।
चंपावत विधानसभा चुनाव में जीत का एक साल पूरा होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ज्यू मंदिर में विधि विधान से पूजा की। और प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने चम्पावत में 50.54 करोड़ रुपये लागत की 42 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। जिनमें लोक निर्माण, पेयजल, सिंचाई और श्रम विभाग से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर सीएम धामी ने चंपावतवासियों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत के लोगों के जताए गए विश्वास के कारण ही वो राज्य के मुख्य सेवक के रूप में प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत को प्रदेश का आदर्श और अग्रणी जिला बनाने के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया गया है।
सीएम ने कहा कि पिछले एक साल में चंपावत के विकास के लिए जिन योजनाओं पर काम चल रहा है उनके पूरा होने पर चंपावत में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा। सीएम धामी ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में सरकार के सामने कई चुनौतियां भी आई हैं। लेकिन हर चुनौती का सामना करते हुए सरकार उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम ने चंपावतवासियों को सौगात, 50.54 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास