Advertisement

UP: गांव में बांटे गए बाढ़ से बचाव के उपकरण

Share
Advertisement

आगामी गर्मियों के दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका बनी रहती है। जिसकी वजह से गंगा किनारे गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। गांव वालों को बाढ़ की वजह से जीवन यापन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

Advertisement

कुछ समय के लिए गांव वालों को अपना गांव तक छोड़ना पड़ जाता है। हर वर्ष बाढ़ की वजह से गांव वालों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार इस बार बाढ़ से निपटने के लिए गांव वालों को उपकरण बांटे गए।

अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में एनेक्सी भवन में माननीय राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अतरौली क्षेत्र में बाढ़ से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए सामान को लोगों के बीच वितरित किया और कहा कि हमारी सरकार समय-समय पर  बाढ़ से बचने के लिए लोगों को चिन्हित करती है। जिसमें आज अतरौली क्षेत्र में। बाढ़ से बचाव के लिए  26 लोगों को चिन्हित किया  और बाकी 20 लोगों को भी सामान वितरित किया गया।

अतरौली क्षेत्र में ऐसी आपदा जैसे कि हमारे ग्राम साकरा क्षेत्र में जल की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे बचने के लिए। यंत्र जैसे की टॉर्च जैकेट वा अन्य सामान वितरित किया गया।  माननीय राज्य मंत्री संदीप सिंह  ने अतरौली से स्टेशन रोड पर सड़क टूटी हुई है। उसको भी चिन्हित किया गया है।

शीघ्र ही सड़क पर काम शुरू कराया जाएगा और कहां के हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास जो कहती है वह करती है। राज्य मंत्री के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की, इस मौके पर शासन और प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: गैस सिलेंडर में लिकेज होने से घर में लगी भयंकर आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *