Advertisement

UP: उमेशपाल हत्याकांड में संदिग्ध भूमिका होने पर 8 पुलिसकर्मियों का तबादला

Share
Advertisement

उमेशपाल हत्याकांड के चार हफ्ते बाद यूपी सरकार ने अतीक अहमद के मददगार पुलिस कर्मियों पर एक्शन लिया है। आपको बता दें कि अतीक अहमद के गुर्गों की मदद करने के आरोप में सरकार ने पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। सरकार ने ये कार्रवाई जिले के 3 थानों के 8 पुलिसकर्मियों पर की है। पुलिस मुख्यालय से इन पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर आदेश जारी हुआ है। STF की रिपोर्ट पर ADG कार्मिक ने सभी दोषी पुलिस कर्मियों का प्रयागराज से बाहर ट्रांसफर किया है।

Advertisement

8 पुलिसकर्मियों का तबादला

प्रयागराज शूटआउट के बाद सरकार ने जिले के 3 थानों के 8 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इनमें 1 इंस्पेक्टर 3 दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के नजदीकी हैं। इसी के चलते इनका तबादला किया गया है। बता दें कि जिन पुलिसकर्मीयों का तबादला किया गया है, उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक गिरोह की मदद करने की बात भी सामने आई थी।

इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

1-धूमनगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर वजी उल्लाह का तबादला
2-करैली थाने में तैनात दरोगा इबरार अहमद का ट्रांसफर सीतापुर हो गया
3-दरोगा समी आलम को मेरठ पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय भेजा गया है
4-दरोगा उबैदुल्ला अंसारी को जालौन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय भेजा गया
5-सिपाही फारूक अहमद को शाहजहांपुर
6-बाबर अली को कानपुर देहात
7-महफूज आलम को ललितपुर
8-मोहम्मद अयाज खान को बदायूं भेजा गया है

ये भी पढ़ें: जान से मारने की धमकियों के बीच Salman Khan बोले, ‘जो जब होना होगा तब होगा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *