Advertisement

UP: डॉक्टर ने पेशे को किया बदनाम, पैसे के लिए बेच डाला बच्चा

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: बलरामपुर जिले के पचपेड़वा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पचपेड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी मिशन हॉस्पिटल व जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र के नाम से संचालित अस्पताल में ऑपरेशन कराने आई एक प्रसूता के नवजात बच्चे को मृत दिखाकर बेच देने का मामला सामने आया है।

Advertisement

यह अस्पताल डॉ मोहम्मद आमिर MBBS  व डॉ ज़ेबा निसार के नाम पर फ़र्ज़ी तौर संचालित किया जा रहा था। बताया जाता है। इस हॉस्पिटल का ना तो कोई रजिस्ट्रेशन था ना ही यहां ऑपरेशन इत्यादि के कोई प्रशिक्षित डॉक्टर बैठता था। यहां पर बीयूएमएस (BUMS) डॉक्टरों व अप्रशिक्षित स्टाफ के ज़रिए जच्चा बच्चा का ऑपरेशन किया जाता था बल्कि उनका एलोपैथी माध्यम से इलाज भी किया जाता था।

बच्चे को किया मां के हवाले

पुलिस ने नवजात को बेचने के आरोप में दो डाक्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नवजात को सिद्धार्थ नगर जिले के बढ़नी नगर पंचायत के एक सभासद के घर से सकुशल बरामद कर मां के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के झोववा निवासी जय जयराम की पत्नी पुष्पा देवी 29 अक्तूबर को पचपेड़वा के मिशन अस्पताल एवम जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र पर आपरेशन के लिए भर्ती हुई थी।

जहां पर पुष्पा देवी ने ऑपरेशन के बाद नवजात बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल के डाक्टर अकरम जमाल ने बढ़नी सिद्धार्थ नगर में नर्सिंग होम चलाने वाले डाक्टर हिफजुर्रहमान के साथ मिलकर बढ़नी नगर पंचायत वार्ड न0 2 के सभासद निसार के हाथों नवजात बच्चे को बेच दिया। आपरेशन के बाद जब पुष्पा देवी को होश आया तो डाक्टरों ने बताया की नवजात की मौत हो गई है। लेकिन उसका दिल नही माना उसे यकीन था कि उसके बच्चे की मौत नही हुई है। डाक्टर उससे झूठ बोल रहे है। वह लगातार अस्पताल के चक्कर लगा कर बच्चे को देने की मांग करती रही।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने यहां बताया कि 26 नवंबर को शक के आधार पर पचपेड़वा थाने में पुष्पा देवी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अस्पताल के डाक्टर अकरम जमाल तथा पुष्पा का ऑपरेशन करने वाले डाक्टर हिफजुर्रहमान को गिरफ्तार कर बढ़नी नगर पंचायत वार्ड न 2 के सभासद निसार के घर से नवजात को बरामद कर सकुशल मां पुष्पा देवी के सुपुर्द कर दिया गया है।

रिपोर्ट: योगेन्द्र त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:Uttarkashi Tunnel Collapsed : सीएम नीतीश के रवैये पर श्रमिक ने निराशा जताई,कहा – मुझे नहीं पता कि हमने क्या गलती की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *