Advertisement

UP: ट्रेन के टॉयलेट में गूंजी किलकारी, महिला ने बेटे का दिया जन्म

Share
Advertisement

UP: इटावा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महानंदा एक्सप्रेस(Mahananda Express) में यात्रा के दौरान गर्भवती महिला यात्री ने प्रसव पीड़ा के बाद चलती ट्रेन के एसी कोच ( Ac Coach) के शौचालय में बेटे को जन्म दिया।

Advertisement

जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। उन्हें आरपीएफ (RPF) की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटावा जंक्शन पर ट्रेन के रुकने पर रेलवे के डाक्टर ने आरपीएफ महिला कांस्टेबल की मदद से जच्चा बच्चा को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

महिला अपने भाई के साथ कटिहार जा रही थी

महिला अपने भाई और चार मासूम बच्चों के साथ पुरानी दिल्ली से बारसोई कटिहार अपने घर जा रही थी। दरअसल, कटिहार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही मोहनपुर कटिहार बिहार की रहने वाली 31 वर्षीय अफसाना खातून पत्नी शकरातू ने बुधवार को दोपहर ट्रेन के अंदर बेटे को जन्म दिया। वह ट्रेन के ए-1 एसी कोच में सीट नंबर 13, 14 एवं 15 में अपने भाई साहिल और चार बच्चों अफसरुल 11, शकीना पांच, शकीरा चार व अफसर तीन के साथ यात्रा कर रही थी।

सुबह सात बजकर 35 मिनट पर पुरानी दिल्ली से ट्रेन चली थी और टूंडला स्टेशन निकलने के बाद महिला को प्रसव पीढ़ा होने लगी। भाई साहिल ने बताया कि बहन कोच के अंदर बने शौचालय में गई तो उसने वहीं बेटे को जन्म दिया। इस पर ट्रेन के टीटीई को इसकी सूचना दी। टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी।

इटावा जंक्शन पर ट्रेन के रुकने पर आरपीएफ महिला कांस्टेबल के साथ डाक्टरों की टीम ने कोच में बहन का उपचार किया। बाद में नवजात और बहन को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

रिपोर्ट- चंचल संजय दुबे, इटावा

ये भी पढ़ें:Uttarkashi Tunnel Collapsed : सीएम नीतीश के रवैये पर श्रमिक ने निराशा जताई,कहा – मुझे नहीं पता कि हमने क्या गलती की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *