Advertisement

UP: भाजपा विधायक के बेटे पर लगा चक्रवर्ती ब्याज मांगने का आरोप, 80 हजार का मांग रहा 08 लाख

Share
Advertisement

शाहजहांपुर में सूदखोरों के आतंक की ऐसी दास्तां जिसके चंगुल में फसने के बाद पूरे के पूरे परिवार काल के गाल में समा गए। लेकिन सूदखोरों का आतंक खत्म नही हुआ।पहले आरोप समाज के ही रसूखदार लोगो पर लगे। लेकिन इस बार यह आरोप शाहजहांपुर भाजपा विधायक के बेटे पर लगे हैं। खेती की जमीन गिरवीं रख महज 80 हजार की ली गयी रकम अब करीब 8 लाख पर पहुँच चुकी हैं। पीड़ित ने भाजपा विधायक से लेकर उनके रिश्तेदारों और बेटे तक नाक रगड़ी।

Advertisement

लेकिन सत्ता के नशे में चूर विधायक और उनके बेटा कोई भी बात सुनने को तैयार नही है। सूदखोरी के जाल में बुरी तरह फंस चुके पीड़ित ने अब योगी की पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम ढकिया परवेजपुर निवासी जगवीर सिंह ने एसएसपी एस आनंद को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने वर्ष 2019 में अपने ही गॉव के रहने वाले भाजपा विधायक के बेटे से आधा बीघा जमीन का एग्रीमेंट कराकर 80 हजार रुपये लिये थे।

जिसके बाद वह 1 लाख 35 हजार रुपये वापस भी दे चुका है। लेकिन विधायक के बेटे ने उस पर 7 लाख 52 हजार रुपये और बकाया निकाल दिए और न देने पर उसके काम करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली व मोटरसाइकिल छीन ली। अब उसकी खेती और मकान भी कब्जा करने की जुगत लगाई जा रही हैं।

पीड़ित जगवीर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचा और उसने एसएसपी एस आनंद से अपनी फरियाद कर न्याय की गुहार लगाई है। बहरहाल शाहजहांपुर में कुछ वर्ष पूर्व शहर के कच्चा कटरा निवासी दवा व्यापारी अखिलेश गुप्ता ने पत्नी बच्चो सहित फाँसी लगाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद रोज़ा क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी के साथ आत्महत्या की थी।लेकिन सूदखोरी पर लगाम नही लग पाई।

रिपोर्ट: अभिषेक सक्सेना

ये भी पढ़ें: UP: मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और 2 चोरी की मारुति वैन बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें