Advertisement

बरसाना पहुंचे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, श्री राधारानी जी से मांगी माफी

Pandit Pradeep Mishra in Barsana

Pandit Pradeep Mishra in Barsana

Share
Advertisement

Pandit Pradeep Mishra in Barsana : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर राधारानी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप था. इसे लेकर ब्रज के साधु-संतो और गोस्वामियों में काफी रोष था. उन्हें माफी न मांगने पर ब्रज में प्रवेश न करने देने की बात तक कही गई थी. अब पंडित प्रदीप मिश्रा राधारानी के धाम बरसाना पहुंचे और यहां उन्होंने श्री राधारानी मंदिर में राधारानी के समक्ष दंडवत होकर और नाक रगड़कर माफी मांगी.

Advertisement

बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध में संत रमेश बाबा की अध्यक्षता में 24 जून को एक महापंचायत का भी आयोजन किया गया था. इसमें कहा गया था कि पंडित प्रदीप मिश्रा अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उनका ब्रज में प्रवेश निषेध कर दिया जाएगा. माफी के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्री राधारानी को अपनी ईष्ट बताया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा.

वह शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे. उनके आने की सूचना पर मंदिर परिसर और आसपास काफी भीड़ रही. बताया गया कि उन्होंने यह भी कहा है कि वो अपनी हर कथा में श्री राधारानी से माफी मांगेगे.

बता दें कि 24 जून को मथुरा जिले के बरसाना में साधु-संतो, सेवायतों, गोस्वामियों और धार्मिक संगठनों की एक महापंचायत आयोजित की गई थी. यह महापंचायत रस मंडपम में आयोजित हुई थी. इसमें उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि अगर पंडित प्रदीप मिश्रा माफी नहीं मांगेंगे तो उनका ब्रज क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया जाएगा. साथ ही कथा स्थल और सोशल मीडिया पर भी उनका विरोध किया जाएगा.

श्रीजी के धाम बरसाना में आयोजित इस महापंचायत में बड़ी संख्या में साधु-संत, सेवायत, गोस्वामी और धार्मिक संगठनों के लोग मौजूद रहे. वहीं उज्जैन के महर्षि संदीपनि के वंशज पंडित रूपम व्यास ने पंडित प्रदीप मिश्रा को नाक रगड़कर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया था. ऐसा न करने पर उन्हें उज्जैन में प्रवेश न करने देने की चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें : Bihar : बेटी से मिलने जा रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि छा गया मातम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें