Advertisement

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में देर रात मचा बवाल, कश्मीरी छात्रों के पत्थरबाजी से मचा हड़कंप

Share
Advertisement

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में देर रात छात्रों के दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। विवाद बढ़ता गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई। बता दें कि कश्मीरी छात्रों पर पत्थरबाजी के आरोप लगे हैं। अचानक हुई पत्थरबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं 6 से ज्यादा लोग चोटिल भी हुए हैं। इनमें एक की गंभीर अवस्था को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया है।

Advertisement

विस्तार से पढ़ें-

बताया जा रहा कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी कैम्पस के मेस में खाने के दौरान कश्मीरी छात्रों के साथ स्थानीय युवकों की किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। इसी के बाद बवाल बढ़ गया। दो दर्जन से अधिक कश्मीरी छात्रों ने हथियारों से युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक छात्र को गंभीर स्थिति के चलते उदयपुर रेफर कर दिया गया।

हिन्दू संगठन के लोग भी हुए शामिल

इधर घटना की सूचना पर कस्बे के हिन्दू संगठन के लोग यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गए। आरोप है कि जैसे ही ये लोग कैंपस में घुसे कश्मीरी छात्रों ने आपत्तिजनक नारे लगाते हुए उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इन छात्रों ने ऊपर पत्थर बरसाए जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंची और स्थिति को संभाला।

पुलिस ने 6 छात्रों को हिरासत में लिया

यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कैंपस में स्थिति अभी शांतिपूर्ण है। हालांकि तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। कश्मीरी छात्रों के कैंपस में हंगामा करते हुए पथराव पर एक्शन लिया है। कई लोगों के घायल होने की सूचना के बाद आरोपी 6 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: नागिन डांस के दौरान सच में आ गया कोबरा, युवक ने किया कुछ ऐसा हो गई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *