Advertisement

Chandigarh Nigam Election: चंडीगढ़ निगम चुनाव में AAP का उलटफेर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

चंडीगढ़ निगम चुनाव

चंडीगढ़ निगम चुनाव

Share
Advertisement

चंडीगढ़ निगम चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पहली बार चुनावी मैदान में उतरी AAP ने सबसे ज्यादा सीट हासिल की है. सत्तासीन बीजेपी को पटखनी देते हुए 35 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को 12, कांग्रेस को 8 और (SAD) शिरोमणि अकाली दल को केवल एक सीट मिली है. (Chandigarh corporation election) निगम चुनाव में जीत पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पंजाब में बदलाव का यह बड़ा संकेत है. चंडीगढ़ निगम चुनाव पंजाब विधानसभा चुनाव पर असर डालेगा. चंडीगढ़ की जनता से भ्रष्ट राजनीति को नकार दिया है. आम आदमी पार्टी के सभी विजयी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.

मेयर भी नहीं बचा पाए सीट

निगम चुनाव में एक ओर जहां पंजाब विधानसभा (Punjab assembly election) में बदलाव के संकेत मिल रहे है. दूसरी ओर चंडीगढ़ में मेयर और पूर्व मेयर भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. दो पूर्व मेयर देवेश मौदगिल और राजेश कालिया हार गए. वहीं वर्तमान मेयर रविकांत शर्मा को AAP प्रत्याशी बादल ने मात दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला के बेटे सुमित चावला चुनाव हार गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता ने किस तरह से बीजेपी और कांग्रेस का नकारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *