Advertisement

Dushyant Chautala: किसान आंदोलन पर बोले दुष्यंत चौटाला, किसानों की मंशा आ गई सामने

Share
Advertisement

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया है. डिप्टी सीएम का कहना है कि किसान आंदोलन के सहारे किसान पहले से ही राजनीति में आना चाहते थे. अब किसानों की मंशा सामने आ गई है. किसानों की दो-दो पार्टी इस बात को साबित कर रही है.

Advertisement

दो-दो पार्टी कर रही साबित

किसानों के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग आगे होकर इस पूरे आंदोलन की रूपरेखा रखकर बैठे थे उनकी मंशा साफ थी कि राजनीति में उतरना उनका लक्ष्य है ना कि किसानों के लिए संघर्ष करना. ये दिन-प्रतिदिन साबित हो रहा है कि किसानों के नाम पर एक नहीं 2-2 पार्टी बन चुकी हैं.

SKM करेगा संघर्ष !

आपको बता दे कि, पंजाब में 22 किसान संगठनों ने कुछ दिन पहले ही संयुक्त समाज मोर्चा नाम से पार्टी का एलान किया है. वहीं इससे पहले हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी अपनी पार्टी बनाकर पंजाब में चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं हालांकि, SKM के कईं नेता अब भी गैर राजनीतिक विचारों के साथ आगे किसानों के लिए संघर्ष करने की बात कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अब दोनों प्रदेश की जनता किसान नेताओं को जवाब देने जा रही है. किसान नेताओं ने किसानों के साथ धोखा किया है. किसान नेता किसानों का नहीं बल्कि अपनी राजनीति  का मुद्दा उठाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *