Advertisement

Election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर जनवरी में होगा फैसला, EC की स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक

Share
Advertisement

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly election) को लेकर चुनाव आयोग (election commission) जनवरी में फैसला लेगा. सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चर्चा की गई. बता दे कि, अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर जनवरी में चुनाव आयोग स्वास्थ्य विभाग (health department meeting) के साथ बैठक करेगा. बैठक के बाद ही चुनाव को लेकर फैसला किया जाएगा कि चुनाव होने है या स्थगित किए जाएंगे.

Advertisement

चुनाव आयोग ने बुलाई थी बैठक

सोमवार को यह बैठक चुनाव आयोग ने बुलाई थी. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ ही दिनों में ओमिक्रॉन के रूप में कोरोना की तीसरी लहर भी बड़े पैमाने पर आ सकती है. इस बीच 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अधिसूचना भी जारी हो सकती है.

दौरा करने के बाद आयोग करेगा फैसला

हालांकि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अनुभवों और इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग कुछ सख्त कदम उठा सकता है. चुनाव आयोग के अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि वे पांचों राज्यों का दौरा कर वहां की जमीनी हकीकत को जांच कर ही कोई फैसला लेंगे. दौरा करने से पहले कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. अभी चुनाव को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *