
यूपी में अभी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शुरू भी नहीं हुआ है. अभी सरकार बनने का ऐलान भी नहीं हुआ है लेकिन इन सबके इतर शनिवार को गाजियाबाद में सपा की दादागिरी देखने को मिली है. दरअसल, शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजियाबाद दौरे पर रहे. इस दौरान हिन्दी खबर के रिपोर्टर खालिद चौधरी ने अखिलेश यादव का इंटरव्यू लेने की कोशिश की लेकिन अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी.
रिपोर्टर को लगी चोटें
अखिलेश यादव के सामने उनके सुरक्षाकर्मी रिपोर्टर के साथ मारपीट करते रहे. अखिलेश यादव के रोकने के बावजूद भी वह नहीं माने और मारपीट करते रहे. जिसमें रिपोर्टर को चोटें भी लगी है. रिपोर्टर के साथ हुई मारपीट के बाद स्थानीय मीडिया में जोरदार नाराजगी देखने को मिली.
सरकार बनने से पहले गुंडागर्दी
हिन्दी ख़बर के रिपोर्टर खालिद चौधरी का कहना है कि अभी प्रदेश में सपा की सरकार नहीं बनी है और पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू हो गई. सपा सरकार आने के बाद कोई सुरक्षित नहीं रह पाएगा. खालिद चौधरी का कहना है कि वह अपना काम कर रहा था तो फिर उसके साथ मारपीट क्यों हुई. इस पूरे मामले में चुनाव आयोग और गाज़ियाबाद पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए. मीडिया के साथ हुई ऐसी घटना अक्षम्य होती हैं.