Advertisement

चेहरे पर आई मुस्कान जब मिला गुम या चोरी हुआ सामान

Operation Muskan

Operation Muskan

Share
Advertisement

Operation Muskan: ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत चोरी और गुम हुए 68 मोबाईल फोन को मोबाईल धारकों के बीच एसपी स्वर्ण प्रभात ने वितरित किया। वितरण के बाद एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह अभियान का पांचवा फेज था। जन सुनवाई के क्रम में जनता से मोबाईल गुम होने की शिकायत प्राप्त होती थी जिसको लेकर गोपालगंज पुलिस के द्वारा हेल्पलाईन नम्बर – 9470092879 जारी किया गया था।

Advertisement

Operation Muskan: हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज की गई थी शिकायतें

हेल्पलाईन नंबर पर कई शिकायतें दर्ज की गईं और थाने पर भी कुछ शिकायतें दर्ज की गईं थीं। मोबाईल गुम होने की प्राप्त शिकायतों को नव गठित ‘मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान और थाने के सहयोग से कुल 68 मोबाईल फोन जिसकी कीमत लगभग 11 लाख है, बरामद किया गया।

Operation Muskan: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ वितरण कार्यक्रम

इस क्रम में पुलिसकर्मी, डाकिया, शिक्षक, विद्यार्थी, समाजसेवी इत्यादि का भी मोबाईल बरामद किया गया है। सभी बरामद मोबाईल धारकों के बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गोपालगंज में वितरित किए गए। प्रथम चार फेज में कुल 290 फोन बरामद कर वितरण किया जा चुका है।

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: अपडेटः सिपाही के मर्डर मामले में पुलिस एनकाउंटर, दो बदमाश ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *