Advertisement

MP News: खुलेआम यात्रियों पर बदमाशों ने बरसाए लात-घूंसे, नदारद रहे सुरक्षाकर्मी

Share
Advertisement

Ratlam: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है और बदमाशों पर नकेल कसने वाली पुलिस भी कहीं न कहीं विफल होते नजर आ रही है। मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा का दावा करने वाली आरपीएफ और जीआरपी की पोल रविवार को खुल गई। रविवार रात को दो बदमाशों ने स्टेशन पर खुलेआम यात्रियों पर हमला बोल दिया। बदमाश यात्रियों को लात-घूसे और चाकू से मारते रहे। इस दौरान स्टेशन परिसर में न तो आरपीएफ के जवान मौजूद थे और न ही जीआरपी के। बदमाशों का उत्पात करीब 10 मिनट तक चलता रहा। पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी यात्री ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisement

बदमाशों का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पूरी घटना रविवार रात करीब 8 बजे का बताया जा रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित टिकट खिड़की से बाहरी मुख्य परिसर तक बदमाश यात्रियों को पकड़कर चाकू मारते हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं। जिन यात्रियों के साथ मारपीट की जा रही थी, उनके कंधे पर बैग टंगे हुए थे। वे अपना बचाव कर रहे थे, लेकिन बदमाश लगातार उनके साथ मारपीट कर रहे थे। जिसके बाद बदमाशो के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

स्टेशन पर मौजूद नहीं थे आरपीएफ या जीआरपी के जवान

मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर आरपीएफ के जवान पहुंचे। दोनों बदमाशों को पकड़कर आरपीएफ थाने लाने के बाद जीआरपी को सौंपा गया। जीआरपी थाने लाने के बाद पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम इमरान पिता इख्तियार निवासी पशुपति मार्ग जिला आलीराजपुर व सद्दाम पुत्र याकूब निवासी ग्राम अमलाथा कसरावद बताया। जीआरपी की पूछताछ के दौरान आरोपी गिड़गिड़ाते नजर आए। जीआरपी के अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े: Khandwa Crime News: आदिवासी संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस को ऐसे पढ़ाया कानून का पाठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें