Advertisement

इंदौर: सब्जीवाले की बेटी बनी जज, खुशख़बरी सुनकर मां के छलके आंसू

Vegetable Seller Daughter Ankita
Share
Advertisement

इंदौर: इंदौर में एक सब्जी बेचने वाले की बेटी ने सभी लोगों के लिए नई मिसाल पेश की है। ठेले पर सब्जी बेचने वाले ती बेटी सिविल जज (Vegetable Seller Daughter Ankita) बन गई है। बुधवार को 25 साल की अंकिता नागर ने ये खुशखबरी सबसे पहले अपनी मां को दी। मां ठेले पर सब्जी बेच रही थीं। अंकिता रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर मां के पास पहुंची और बोली- मम्मी मैं जज बन गई। इस ख़बर को सुनकर अंकिता की मां की आंखों में आसूं आ गए।

Advertisement

सब्जीवाले की बेटी बनी जज

अंकिता ने बताया कि रिजल्ट एक हफ्ते पहले ही जारी हो गया था, लेकिन परिवार में मौत हो जाने के कारण सभी इंदौर से बाहर थे। घर में गम का माहौल था। इसलिए किसी को इस बारे में बता नहीं पाई। हालांकि अंकिता ने आज अपने पूरे परिवार को यह खुशखबरी सुनाई है। बता दें कि अंकिता नागर (Vegetable Seller Daughter Ankita) ने सिविल जज एग्जाम में अपने SC कोटे में 5वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि परिवार में सभी सदस्य सब्जी बेचने का काम करते हैं।

खुशख़बरी सुनकर मां के छलके आंसू

सब्जी बेचने वाले की बेटी अंकिता (Vegetable Seller Daughter Ankita) ने बताया कि पापा सुबह 5 बजे उठकर मंडी चले जाते हैं। मम्मी सुबह 8 बजे सभी के लिए खाना बनाकर पापा के सब्जी के ठेले पर चली जाती हैं, फिर दोनों सब्जी बेचते हैं। बड़ा भाई आकाश रेत मंडी में मजदूरी करता है। छोटी बहन की शादी हो चुकी है। लड़की ने बताया कि रोजाना 8 घंटे पढ़ाई को देती थीं। शाम को जब ठेले पर अधिक भीड़ हो जाती तो सब्जी बेचने चली जाती थीं। रात 10 बजे दुकान बंद कर घर आ जाते थे।

Read Also:- ममता दीदी आपको 3 बार चुनने के बाद भी आप सुधर नहीं रही: अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *