Advertisement

MP: एक शख्स ने तीन प्रेमिकाओं के साथ लिए 7 फेरे, 15 साल से था लिव-इन में

Share

आदिवासी भिलाला समुदाय में लिव-इन में रहने और बच्चे करने की छूट है, हालाँकि जब तक विधि-विधान से शादी नहीं होती। तब तक ऐसे लोगों को समाज के मांगलिक कार्यों में शामिल होने की इजाजत नहीं होती।

लिव-इन
Share
Advertisement

देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। आपने भी कई शादियां अटेंड की होंगी, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि एक शख्स ने तीन महिलाओं से एक साथ शादी ली। जी हां मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके अलीराजपुर में एक विवाह ऐसा ही हुआ, जिसमें दूल्हे ने एक साथ अपनी तीन प्रेमिकाओं के साथ शादी रचाई।

Advertisement

खास बात ये है कि शादी से पहले तीनों महिलाओं के साथ ये शख्स लिवइन रिलेशन में रहा। इस दौरान उनके 6 बच्चे भी हुए। इसके बाद तीनों महिलाओं के साथ उसने शादी रचाई, इसमें उनके बच्चे भी मौजूद रहे।

15 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे

दरअसल मामला मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले का है। जहां समरथ मौर्या के नाम के एक शख्स को 15 साल के दौरान तीन युवतियों से प्रेम हुआ था। वह बारी-बारी से तीनों को भगाकर घर ले आए और तीनों को पत्नी की तरह रखा। समरथ मौर्या 15 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में था। जिससे उसके 6 बच्चे भी थे।

समुदाय की इसी परंपरा के चलते समरथ मौर्य ने तीनों प्रेमिकाओं से रीति रिवाज के साथ शादी की है। समरथ ने बताया कि गरीबी के चलते वह शादी नहीं कर सके थे। अब आर्थिक स्थिति संभल गई है इसलिए शादी का फैसला किया है। उसकी तीनों पत्नियों का नाम नानबाई, मेला और सकरी है।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: ट्रांसफर रुकवाने के लिए शिक्षकों की शर्मनाक करतूत, 2 दर्जन छात्राओं को स्कूल की छत पर बनाया बंधक

बता दें कि आदिवासी भिलाला समुदाय में लिव-इन में रहने और बच्चे करने की छूट है, हालाँकि जब तक विधि-विधान से शादी नहीं होती। तब तक ऐसे लोगों को समाज के मांगलिक कार्यों में शामिल होने की इजाजत नहीं होती।

गौरतलब है कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 342 आदिवासी रीति-रिवाज और विशिष्ट सामाजिक परंपराओं को सरंक्षण देता है, इसलिए इस अनुच्छेद के अनुसार समरथ मौर्या की एक साथ तीन दूल्हनों से शादी गैर कानूनी नहीं मानी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें